Maharajganj

Maharajgnj news : लाइनमैन की करंट से मौत के बाद बवाल: शव रखकर सड़क जाम, परिजनों का फूटा गुस्सा

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ड्यूटी पर गए एक युवा लाइनमैन की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। शव को लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे और मुख्य सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे। प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। बिजली विभाग में तैनात 21 वर्षीय लाइनमैन नीरज सिंह की ड्यूटी के दौरान करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। नीरज सिंह सदर कोतवाली क्षेत्र के बड़हरारानी गांव के निवासी थे। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 8 बजे रुदौली भावचक गांव में बिजली आपूर्ति बाधित होने की सूचना मिलने पर नीरज मौके पर पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नीरज ने लाइन को शटडाउन कराकर पोल पर चढ़कर मरम्मत कार्य शुरू किया था, लेकिन अचानक लाइन में बिजली आ गई। तेज करंट लगने से नीरज पोल पर ही झुलस गए और कुछ ही मिनटों में उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। वे शव को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और मुख्य सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। करीब एक घंटे के प्रदर्शन के बाद पुलिस और बिजली विभाग के जेई ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया, तब जाकर परिजनों ने जाम खत्म किया। इस दर्दनाक घटना ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल